VHP ने मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द करने की मांग की, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
मुनव्वर फारूकी

नई दिल्ली, 25 अगस्त: विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर दिल्ली में आयोजित होने वाले मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द करने की मांग की है. विहिप ने शो रद्द नहीं होने की स्थिति में प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दिल्ली में यह शो हुआ तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इस शो का विरोध करेंगे और प्रदर्शन करेंगे. भाजपा के निलंबित विधायक राजा सिंह फिर गिरफ्तार, नफरती भाषण देने का आरोप

दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में विहिप के प्रांत मंत्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने लिखा कि , मुनव्वर फारूकी दिल्ली के सिविक सेंटर के केदारनाथ स्टेडियम में 28 अगस्त को एक शो का आयोजन कर रहा है. इस व्यक्ति की वजह से हाल ही में भाग्य नगर में साम्प्रदायिक तनाव भड़क गया था.

विहिप नेता ने अपने पत्र में इस शो का विरोध करने की चेतावनी देते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर से 28 अगस्त को होने वाले इस शो को तुरंत प्रभाव से रुकवाने की मांग की है.

मुनव्वर फारुकी एक स्टैंडअप कामेडियन है. इसके अलावा वह रैपर भी हैं. फारुकी अपने यूट्यूब वीडियो पर भारत की धर्म और राजनीति पर विवादास्पद कुछ ना कुछ डालते रहते हैं इसके कारण वह चर्चा में बने रहते हैं. बता दें कि हाल में वे कंगना रनौट के एक शो में विजेता बने थे. लॉक अप का विजेता बनने के बाद मुनव्वर ने कहा था कि 10 या 20 सेकेंड के काम को देखकर आपको जज किया जा सकता है.