अभिनेत्री मौसमी चटर्जी बीजेपी में हुई शामिल, 2004 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुकी हैं लोकसभा चुनाव
मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) के बारे में खबर है कि उन्होंने बुधवार को दिल्ली पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सदस्यता ग्रहण किया
नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे हुए है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी जीत को लेकर एक दूसरे पार्टी में उनका आना जाना शुरू हो गया है. मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) के बारे में खबर है कि उन्होंने बुधवार को दिल्ली पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सदस्यता ग्रहण किया. बता दें कि मौसमी चटर्जी 2004 में उत्तरी कोलकाता से कांग्रेस के टिकट से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था
मौसमी चटर्जी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शामिल होने के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वह इस साल बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं. यह भी पढ़े: माधुरी दीक्षित लड़ने जा रही हैं लोकसभा चुनाव? सामने आई ये बड़ी जानकारी
बता दें कि मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रेल 1948 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था. वह हिंदी और बंगाली सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने राजेश खन्ना, शशि कपूर, जितेंद्र और संजीव कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ बॉलीवुड में काम किया है.