गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर रात को वाहनों की आवाजाही पर रोक
यमुनोत्री राजमार्ग फिर बंद (Photo Credits: ANI)

उत्तरकाशी, 1 जून : रात के समय तीर्थयात्रियों के वाहनों के आवागमन को लेकर नियम सख्त किए जा रहे हैं. रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरियर की व्यवस्था बनाई गई है, जिससे रात के समय तीर्थयात्रियों के वाहनों का संचालन रोका जा सके. पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब रात के समय तीर्थयात्रियों के वाहनों के आवागमन को लेकर नियम सख्त किए जा रहे हैं.

यदुवंशी ने कहा कि रात के समय में तीर्थयात्रियों के वाहनों के संचालन को लेकर यह व्यवस्था बनाई है. उल्लेखनीय है कि यमुनोत्री राजमार्ग पर 26 मई की रात करीब नौ बजे बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जबकि गंगोत्री राजमार्ग पर 29 मई की रात करीब 10 बजे दुर्घटना हुई. यह भी पढ़ें : भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों को राज्यसभा चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त किया

नई व्यवस्था के तहत गंगोत्री राजमार्ग पर भटवाड़ी और झाला के पास बैरियर सिस्टम लागू किया गया. रात आठ बजे के बाद तीर्थयात्रियों के वाहनों का संचालन बंद रहेगा. अगर किसी वाहन में बैठे तीर्थयात्री बैरियर से आगे के पड़ाव पर होटल बुकिंग का प्रमाण प्रस्तुत करेंगे तो उन्हें शपथ पत्र देना होगा.