Vegetable Prices Hike: महंगाई ने बिगाड़ा बजट, आसमान पर टमाटर के दाम तो प्याज ने निकाले आंसू

देश में त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है. लेकिन इस सीजन की चमक महंगाई से फीकी पड़ती दिखाई दे रही है. एक तरफ पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, सरसों का तेल इन सबकी महंगाई से जनता बेहाल है तो वहीं टमाटर, प्याज सहित अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं.

महंगाई से आम जनता परेशान (File Photo: IANS)

देश में त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है. लेकिन इस सीजन की चमक महंगाई से फीकी पड़ती दिखाई दे रही है. एक तरफ पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, सरसों का तेल इन सबकी महंगाई से जनता बेहाल है तो वहीं टमाटर, प्याज सहित अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं. सब्जियों की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस महंगाई से किचन का बजट बिगड़ गया है. एक तरफ प्याज के बढ़े हुए दाम लोगों को रुला रहे हैं. वहीं, टमाटर की कीमत प्याज से भी आगे उछाल मार रही है. Petrol, Diesel Prices Today: आम आदमी को राहत नहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर के रेट.

देश में प्याज की खुदरा कीमतें 60-70 रुपये प्रति किलो और टमाटर की कीमतें अलग-अलग स्थानों पर 70-90 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में हुई भारी बरसात से फसल को हुए नुकसान के कारण टमाटर और प्याज की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं.

दिल्ली में भी सब्जियों की कीमत आसमान पर हैं. बारिश से सब्ज़ियां खराब होने से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. ओखला मंडी के एक सब्जी विक्रेता ने कहा, "दूर-दूर से सब्जियां आ रही हैं, बारिश में कोई सब्जी नहीं बची है. इतनी दूर से आने की वजह से सब्जियों के दाम तो महंगे हो ही जाएंगे.

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के कारण विभिन्न राज्यों से दिल्ली तक सब्जियों की परिवहन लागत में कई गुना वृद्धि हुई है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ट्रांसपोर्टर अधिक शुल्क ले रहे हैं और व्यापारियों के पास बढ़ी हुई परिवहन लागत को बैलेंस करने के लिए उत्पादों को उच्च दरों पर बेचने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है."

प्याज, टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दामों में दिवाली के बाद अगले महीने से गिरावट हो सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सब्जी व्यापारी के हवाले से कहा, लोग अगले महीने से कीमतों में राहत की उम्मीद कर सकते हैं. नई फसल नवंबर से बाजार में उपलब्ध होने की संभावना है, जिससे टमाटर और प्याज की कीमतों में गिरावट आएगी."

Share Now

\