वरुण गांधी का बड़ा बयान, कहा- 100 उद्योगपतियों के मुकाबले किसानों को सिर्फ 17% मिला पैसा
बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Photo: PTI)

मोदी सरकार पर किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार हमलावर रुख इख्तियार किए हुए राहुल गांधी को अब इस मुद्दे पर अपने भाई और बीजेपी नेता वरुण गांधी का साथ मिला है. एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सांसद ने कहा कि 1952 से 2019 तक प्रशसन की ओर से जितना पैसा 100 उद्योगपतियों को दिया गया उसका 17 प्रतिशत ही धन किसानों को मिला हैं. इससे ज्यादा शर्मनाक आंकड़ा कुछ नहीं हो सकता है.

किसानों की देश में हालत पर वरुण गांधी ने चिंता जताई. वरुण ने कहा कि देश में किसानों को अधिकतर योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. देश में जब भी किसानों को आर्थिक सहायता देने की बात आती है तो हाहाकार मच जाता है.

बता दें कि वरुण गांधी के भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर किसानों को लेकर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी कहा कहना है कि 2014 के बाद केंद्र सरकार ने कई बड़े उद्योगपतियों के कर्ज को माफ़ किया है मगर किसानों की कर्जमाफी नहीं करती. कांग्रेस ने हाल ही में हुई विधानसभा चुनाव में कर्जमाफी को एक मुद्दा बनाया था. इसका उसे फायदा भी मिला.

तीनों राज्यों (मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में सरकार बनाते ही कांग्रेस ने कर्जमाफी का एलान कर दिया. राहुल गांधी ने इन राज्यों में कर्ज माफ़ी के बाद कहा था कि वे केंद्र सरकार से भी ऐसा कराएंगे.