Varanasi House Collapsed: वाराणसी के चौक थाना इलाके में दो मकान गिरे, एक पुलिसकर्मी समेत 8 लोग मलबे में दबे-VIDEO

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो जर्जर मकानों के जमींदोज होने से हड़कंप मच गया. एक पुलिसकर्मी समेत आठ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

Varanasi (img: PTI)

वाराणसी, 6 अगस्त : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो जर्जर मकानों के जमींदोज होने से हड़कंप मच गया. एक पुलिसकर्मी समेत आठ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

यह घटना थाना चौक क्षेत्र में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास खोया गली की है. फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. वहीं इस घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : ठाणे में एक फ्लैट से बुजुर्ग का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के अनुसार, मकान लगभग 70 साल पुराने थे. हादसे की सूचने मिलने के तुरंत बाद एनडीआरएफ और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. गली ज्यादा तंग है, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं.वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल शर्मा ने बताया कि गिरने वाले दोनों मकान जर्जर थे. यह बारिश की वजह से गिर गए.

Share Now

\