Vande Bharat Mission: कोरोना महामारी के चलते हांगकांग में एयर इंडिया के विमान पर लगा बैन
एयरइंडिया हांगकांग से दिल्ली के लिए 18 अगस्त और 21 अगस्त को फ्लाइट्स का संचालन करने की योजना बना रहा था. लेकिन खबर है कि हांगकांग सरकार ने कोरोना महामारी के मामलों को देखते हुए विमान को इंडिया से हांगकांग आने जाने पर बैन लगा दिया है.
Vande Bharat Mission: लॉकडाउन के चलते अभी भी बड़े पैमाने पर विदेशों में भारत के रहने वाले लोग फसे हुए हैं. जिन लोगों को एयर इंडिया वन्दे भारत मिशन के तहत अपने वतन वापस ला रही है. कुछ इसी तरह से हांगकांग में भी भारतीय फंसे हुए हैं. जिन भारतीय लोगों को भारत लाने के लिए एयर इंडिया की विमान 18 अगस्त को हांगकांग (Hong Kong) रवाना होने वाली थी. लेकिन कोरोना महामारी का हवाला देते हुए हांगकांग अथॉरिटी ने विमान को आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
वहीं हांगकांग में एयर इंडिया (Air India) के विमान को बैन किए जाने पर एयर इंडिया के तरफ से ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी गई है. एयर इंडिया की तरफ से कहा गया कि कोरोना महामारी के चलते हांगकांग अथॉरिटी ने एयर इंडिया के विमान पर प्रतिबंध लगा दिया है. 18 अगस्त को AI 310/315 दिल्ली से हांगकांग जाने वाली विमान को पोस्टपोन कर दिया गया था. आगे के जानकारी के बारे में आपको सूचना दी जाएगी. यात्री इसके बारे में एयर इंडिया के कस्टमर केयर से सहायत ले सकते हैं.यह भी पढ़े: Vande Bharat Mission: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले-कोरोना लॉकडाउन के बीच वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे 2 लाख 75 हजार भारतीयों को वापस लाया गया
बता दें कि कि विदेशों में कोरोना महामारी के चलते फसे लोगों को लाने के लिए भारत सरकार की तरफस इ मई महीने में वन्दे मातरम के तहत एयर इंडिया की सेवा की शुरुआत की गई. इस मिशन के तहत अब तक हजारों लोगों जो भारत लाया जा सका. वहीं अभी भी इस मिशन के तहत हर दिन हजारों की संख्या में लोग अपने वतन वापस आ रहे हैं.