वडोदरा: होटल के सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे 4 सफाई कर्मचारियों समेत 7 की मौत, दम घुटने से हुआ हादसा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Youtube)

गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में एक होटल का सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे सात लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. इनमें चार सफाई कर्मी भी शामिल थे. घटना शुक्रवार रात डभोई तहसील के फरतुकुई (Fartikui) गांव में हुई. माना जा रहा है कि टैंक से कोई जहरीली गैस निकली जिससे सभी लोगों का दम घुट गया. सूचना के बाद दमकल विभाग ने अभियान चलाया लेकिन किसी को जिंदा नहीं बचाया जा सका. सभी मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल होटल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दर्शन होटल के सेप्टिक टैंक में महेश पतनवडिया, अशोक, बृजेश और महेश सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए पहुंचे थे. उनकी मदद के लिए होटल कर्मचारी विजय चौधरी, सहदेव वसावा और अजय वसावा भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- गुजरात की 2 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव एक ही दिन कराएं: अभिषेक मनु सिंघवी

इस दौरान पतनवडिया टैंक में दाखिल हुआ लेकिन जब काफी देर बाद वह वापस नहीं आया तो अशोक भी सेप्टिक टैंक में दाखिल हुआ. ऐसे करते हुए बृजेश और महेश भी अंदर गए लेकिन जब चारों बाहर नहीं आए तो विजय, सहदेव और अजय भी उनकी मदद को अंदर चले गए.

पुलिस ने आज बताया कि मृतकों में उस दर्शन होटल के तीन कर्मी भी थे जिसके निकट यह घटना हुई. होटल मालिक हसन अब्बास घटना के बाद से ही फरार बताया गया है. उसने होटल में भी ताला लगा दिया है. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में भी आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में सेप्टिक टैंक के अंदर घुसकर मैनुअली टैंक साफ करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से सात सफाईकर्मियों की मौत हो गई थी.