COVID-19: देशभर में बेकाबू हुआ कोरोना, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में 1 मई से 18+ का वैक्सीनेशन मुश्किल

कई राज्यों का कहना है कि 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों को टीका नहीं लगाया जा सकेगा, क्योंकि उनके पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं है. ऐसी स्थिति में कई राज्यों में 1 मई से तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान का शुरू होना मुश्किल लग रहा है.

वैक्सीनेशन (Photo: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (COVID-19) अब तक के सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. एक ओर अब रोजाना 3 लाख से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं तो वहीं हर दिन तीन हजार से अधिक लोगों की जान जा रही है. देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. इस बीच कई राज्यों ने तीसरे चरण के वैक्सीनेशन को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. कई राज्य सरकारों का कहना है कि एक मई से उनके यहां वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू नहीं हो पाएगा. इसकी वजह वैक्सीन की किल्लत बताई है. गुरुग्राम में कोरोना ने अब तक के तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे अधिक 5,042 नए केस, 9 की मौत. 

कई राज्यों का कहना है कि 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों को टीका नहीं लगाया जा सकेगा, क्योंकि उनके पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं है. ऐसी स्थिति में कई राज्यों में 1 मई से तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान का शुरू होना मुश्किल लग रहा है. यहां जानिए राज्य सरकारों का क्या कहना है. COVID Vaccination For 18-44 Age Group: रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन का पहला डोज कब मिलेगा? यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स. 

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य को कोरोना वायरस रोधी टीके की 25-30 लाख शीशियां जब तक नहीं मिल जाती तब तक 18-44 साल की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जाएगा. महाराष्ट्र में टीके की पर्याप्त खुराक न होने के चलते एक मई से (18-44 आयु वर्ग के लिए) कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू नहीं हो पाएगा.

BMC ने भी बयान जारी कर बताया कि स्टॉक ना होने के कारण मुंबई में 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन में भी देरी हो सकती है.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "हमें 3 मई के आस-पास हमें वैक्सीन प्राप्त होगी, उस हिसाब से हम टीकाकरण अभियान को अंतिम रूप देंगे. धैर्य रखने की आवश्यकता है, सभी को निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी."

गुजरात

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कहना है कि 1 मई से वैक्सीन शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक वैक्सीन का पूरा स्टॉक नहीं आया है. वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद पूरी तरह से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. सरकार ने कहा कि, दवा कंपनियों से पर्याप्त संख्या में टीका मिलने पर ही वह तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू करेगी.

दिल्ली

दिल्ली सरकार ने भी वैक्सीन की कमी की समस्या बताई है. सरकार का कहना है कि वह निर्माता कंपनी से वैक्‍सीन की ताजा सप्‍लाई का इंतजार कर रही है. राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा, ''हमारे पास अभी वैक्‍सीन नहीं है, जब ये आ जाएंगी तो हम आपको बताएंगे.

बिहार के पास भी वैक्सीन नहीं

बिहार में एक मई से तीसरे चरण का टीकाकरण नहीं हो पाएगा. राज्य में पास फिलहाल पर्याप्त खुराक नहीं है.

राजस्थान

राजस्थान सरकार का कहना है कि उनके यहां 15 मई से ही 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

आंध्र और तेलंगाना में भी कमी

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने की संभावना नहीं है. दोनों राज्यों में टीके की कमी है.

पंजाब, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर में वैक्सीन की कमी

पंजाब, ओडिशा, राजस्थान जम्मू-कश्मीर सरकार ने 1 मई से नया चरण शुरू होने में असमर्थता जताई है.

Share Now

\