उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाइवे पर भूस्खलन, 7 मजदूरों की मौत, 5 घायल
अभी भी काफी मजदूरों के दबे होने की सूचना है. बचाव कार्य जारी है
उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) के बांसवाड़ा (Banswara) में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ रोडवे (Kedarnath Roadway) पर चट्टान गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यहां पर ऑल वेदर रोड का काम हो रहा था. रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि घटनास्थल से सात शव बरामद किए गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी काफी मजदूरों के दबे होने की सूचना है. बचाव कार्य जारी है.
उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर भारत में इस समय जबरदस्त ठंड पड़ रही है. इस दौरान होने वाली बर्फबारी और बारिश के कारण पहाड़ों में काम करने पर काफी समस्या झेलनी पड़ती है. लगातार बारिश होने से पहाड़ों से चट्टान, मलबा गिरने का खतरा रहता है. यह भी पढ़ें- अंधविश्वास का अनोखा मामला, ज्योतिषि के चक्कर में माता-पिता ने अपने नवजात को छोड़ा
बताया जा रहा है कि केदारनाथ रोडवे पर ऐसा ही कुछ हुआ. निर्माण स्थल के पास काम कर रहे कुछ मजदूरों पर अचानक चट्टान का मलबा गिर गया और वहां दबकर उनकी मौत हो गई.