मुकेश अंबानी के बेटे अनंत को बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी में मिला पद

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर के जिस समिति में अनंत को शमिल किया गया है वो चार धाम से जुड़े समस्त प्रबंधन का कार्य यही कमेटी देखती है. अंबानी परिवार का उत्तराखंड और विशेष तौर पर बद्रीनाथ मंदिर से गहरा जुड़ाव है. यहां पूरा परिवार हर साल दर्शन करने आते हैं.

फाइल फोटो

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी( Anant Ambani) को उत्तराखंड की सरकार ने केदारनाथ मंदिर कमेटी (Badrinath Kedarnath Temple Committee) का सदस्य बनाया है. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर के जिस समिति में अनंत को शमिल किया गया है वो चार धाम से जुड़े समस्त प्रबंधन का कार्य यही कमेटी देखती है. अंबानी परिवार का उत्तराखंड और विशेष तौर पर बद्रीनाथ मंदिर से गहरा जुड़ाव है. यहां पूरा परिवार हर साल दर्शन करने आते हैं.

बता दें कि बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर के एक अधिकारी ने कहा, "केदारनाथ मंदिर नौ मई को सुबह 5.35 बजे फिर से खुल जाएगा. बद्रीनाथ मंदिर को फिर से खोलने के लिए मुहूर्त की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, जो कि 10 मई है.

केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, जिन्हें सामूहिक रूप से चारधाम कहा जाता है, हर साल अक्टूबर-नवंबर में बंद हो जाते हैं और छह महीने के अंतराल बाद अप्रैल-मई में फिर से खोल दिए जाते हैं.

Share Now

\