उत्तराखंड में सैंडल से दूल्हे का पत्नी ने किया स्वागत, शख्स करने जा रहा था तीसरी शादी

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में एक शख्स दो शादी के बाद तीसरी शादी करने जा रहा था. तीसरी शादी करता की इसकी भनक दूसरी पत्नी को लगने के बाद वह शादी के मंडप आ धमकी. फिर क्या था वह लोगों के बीच ही पति का सैंडल से पीटने लगी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में एक शख्स दो शादी के बाद तीसरी शादी करने जा रहा था. तीसरी शादी करता की इसकी भनक दूसरी पत्नी को लगने के बाद वह शादी के मंडप आ धमकी. फिर क्या था वह लोगों के बीच ही पति का सैंडल से पीटने लगी. इस बीच घटना स्थल पर मौजूद पुलिस दूल्हे को बमुश्किल  से बचाने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचाया गया.

दरअसल ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर शुक्रवार दोपहर एक धर्मशाला में वैवाहिक समारोह चल रहा था. लड़की के घर बारात पहुंचने के बाद दूल्हे के स्वागत की रस्में चल रहीं थीं. तभी मथुरा जिले के महावन थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला अपने परिजनों के साथ पुलिस टीम को लेकर वहां पहुंच गई. महिला ने बताया कि मुरादाबाद निवासी दूल्हे ने उसके साथ 27 अप्रैल 2021 को विवाह किया था. इतना कहने के बाद महिला ने लोगों के सामने ही पति को सैंडल से पीटने लगी.

पति के पिटाई के बाद महिला ने बताया कि उसकी हरकतों की वजह से वह मायके चली गई थी. उसे पता चला कि उसका पति गदरपुर में शादी कर रहा है. पुलिस ने इस बारे में दूल्हे से ही पूछताछ की तो वह घबरा गया. उसकी सच्चाई जानकर वधू पक्ष के लोग भी हक्का-बक्का रह गए. जिसके बाद शादी की खुशियों में खलल पड़ गया.  शादी करने वाला शख्स  पैरा मिलिट्री फोर्स में कुक है.

पुलिस के पूछताछ के अनुसार उस पर वर्ष 2013 में कांठ थाने में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं 2013 में ही उसने ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी से शादी की और बाद में उसे तलाक दे दिया था.

Share Now

\