उत्तराखंड: कोरोना संकट से टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित, राज्य में 2.5 लाख से ज्यादा लोग हुए बेरोजगार

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने मिल रहा है कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र सहित सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. उत्तराखंड टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूबे में अब तक पर्यटन शुरू नहीं है जिसके कारण आर्थिक मोर्चे सहित लाखों की संख्या में लोगों के सामने अपनी जीवनी चलाने का संकट खड़ा हो गया है.

टूरिज्म इंडस्ट्री (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने मिल रहा है कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र सहित सभी राज्य  सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. कोरोना महामारी का असर हर फील्ड के कारोबार पर पड़ा है. लॉकडाउन के कारण कई उद्योग धंधे बंद हो गए हैं. जिससे लाखों लोग बेरोजगार हैं. जिसके चलते लॉकडाउन (Lockdown in India) में प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौटने को मजबूर हो गए. देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल को झंकझोर करनेवाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इसी बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) टूरिज्म इंडस्ट्री (Tourism Industry) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूबे में अब तक पर्यटन शुरू नहीं है जिसके कारण आर्थिक मोर्चे सहित लाखों की संख्या में लोगों के सामने अपनी जीवनी चलाने का संकट खड़ा हो गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार उत्तराखंड में पर्यटन उद्द्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. होटल व्यवसाय से जुड़े मनु कोचर नामक ने बताया कि राज्य में ढाई लाख लोगों की नौकरी चली गई है और वो बेरोजगार हो गए हैं. अभी तक होटल शुरू करने की अनुमति हमें नहीं मिली है. यह भी पढ़ें-COVID-19 के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही उत्तराखंड सरकार ने खर्च में कटौती करने का किया निर्णय

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार 942 पहुंच गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 701 एक्टिव केस हैं. वहीं 1 हजार 216 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जबकि कोविड-19 की चपेट में आने से 25 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\