बारिश से फिर उत्तराखंड में मच सकती है तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार तेज बारिश को देखते हुए उन्होंने तीन प्रकार के अर्लट जारी किया है. कम बारिश से लिए येलो अर्लट, तेज बारिश के लिए ओरेंज अर्लट, बारिश के दौरान बदल फटने भूस्खलन जैसी घटनओं के लिए रेड अर्लट जारी किया हैं.
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. जिसके चलते पूरे उत्तराखंड में तबाही मची हुई है. वही मौसम विभाग ने अर्लट जारी करते हुए कहा कि अगले 24 घंटे में राज्य मे और तेज बारिश हो सकती है. बारिश के दौरान बादल भी फटने के आसार दिख रहे है. इसलिए लोगों को तबाही से बचने के लिए सर्तक रहने की जरुरत है.
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार तेज बारिश को देखते हुए उन्होंने तीन प्रकार के अर्लट जारी किया है. कम बारिश से लिए येलो अर्लट, तेज बारिश के लिए ओरेंज अर्लट, बारिश के दौरान बदल फटने भूस्खलन जैसी घटनओं के लिए रेड अर्लट जारी किया हैं. विभाग के मुताबिक पूरे राज्य में हफ्तेभर बारिश जारी रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने आशंका जताया है कि इस तेज बारिश के दौरान कई जगह भूस्खलन की घटनाएं हो सकती है. जिसकी वजह से कई रास्ते भी बंद हो सकते है. इसलिए लोगों को बिना जरुरत के घर से बाहर नहीं निकालने की हिदायत दी गई है.
वहीं दूसरी ओर जल जमाव की हालत को देखते हुए राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि भारी बारिश के दौरान वे अपने बच्चों को स्कूल ना भेजे.
बता दें कि शुक्रवार को चमोली जिले में भारी बारिश के दौरान भूस्खलन से सड़क का मलबा किनारे बने एक शेड पर गिर गया. उसमें रहने वाले चार लोगों की मौत हो गई. मरनें वाले में 2 बच्चे शामलि हैं. मृतकों के प्रति मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दुख जताया था.