VIDEO: रुद्रप्रयाग में भापरी बारिश से बाढ़ का खतरा! उफान पर अलकनंदा-मंदाकिनी नदी, लाउडस्पीकर से अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. देवभूमि के रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से अलकनंदा और मंदाकिनी नदियाँ पूरे उफान पर हैं. नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और खतरे के निशान के पास पहुंच गया है, जिससे प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है.

क्या हैं मौजूदा हालात? 

रुद्रप्रयाग वह पवित्र स्थान है जहाँ अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का संगम होता है. पहाड़ों में हो रही लगातार और भारी बारिश के कारण इन दोनों नदियों में पानी बहुत बढ़ गया है. संगम पर नदियों का बहाव बहुत तेज और डरावना दिख रहा है. नदी किनारे बने घाट और निचले इलाके पानी में डूबने लगे हैं, जिससे बाढ़ का खतरा काफी बढ़ गया है.

प्रशासन हुआ मुस्तैद, लाउडस्पीकर से चेतावनी

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस, SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) और आपदा प्रबंधन की टीमों को नदी के किनारे संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है.

लोगों को सावधान करने और किसी भी अनहोनी से बचाने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है. नदी किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे तुरंत अपने घर खाली कर किसी सुरक्षित और ऊँची जगह पर चले जाएं. उन्हें नदियों के पास बिल्कुल भी न जाने की सख्त हिदायत दी जा रही है.

लोगों में डर का माहौल 

नदियों का यह रौद्र रूप देखकर स्थानीय लोगों में, खासकर नदी के पास रहने वालों में डर का माहौल है. साल 2013 की केदारनाथ आपदा की भयानक यादें आज भी लोगों के मन में ताजा हैं, इसलिए वे किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. कई लोगों ने अपना जरूरी सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाना भी शुरू कर दिया है. प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन पूरी सावधानी बरतें और आधिकारिक सूचनाओं का पालन करें.