Uttarakhand: उत्तराखंड के वनखंडी मंदिर के पीछे जंगल से युवक का अधजला शव बरामद

उत्तराखंड के खटीमा के चकरपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जंगल में एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान चकरपुर निवासी आयुष चंद के रूप में हुई है.

(Photo : X)

खटीमा, 25 जनवरी : उत्तराखंड के खटीमा के चकरपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जंगल में एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान चकरपुर निवासी आयुष चंद के रूप में हुई है.

मृतक के परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि हनुमानगढ़ी के चकरपुर निवासी आयुष चंद (21) बुधवार शाम को दवाई लेने के लिए स्कूटी से खटीमा गया था. लेकिन, वह रात को घर नहीं लौटा. गुरुवार सुबह उसका शव वनखंडी मंदिर के पीछे जंगल में मिला. शव बुरी तरह जला था. यह भी पढ़ें : सरकार सामाजिक योजनाओं के क्रियान्वयन में ‘पूर्णता’ के करीब: सीतारमण

घटनास्थल पर युवक की स्कूटी, दो मोबाइल और पेट्रोल का डिब्बा बरामद हुआ. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आयुष देहरादून से बीबीए कर रहा था.

Share Now

\