Meritorious Scholarship Incentive Scheme: उत्‍तराखंड सरकार गरीब बच्चों के लिए मेधावी छात्रवृत्ति योजना लागू करने जा रही है
Doctor Photo Credits: Twitter

देहरादून, 29अगस्त: उत्‍तराखंड सरकार गरीब मेधावी बच्चों को एक सौगात देने जा रही है सरकार गरीब मेधावी बच्चों के लिए मेधावी छात्रवृत्ति योजना लागू करने जा रही है इसके तहत इनकी आधी फीस सरकार भरेगी. यह भी पढ़े: Uttarakhand: पहाड़ों पर बारिश ने ढाया कहर! भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद, यमुनोत्री राजमार्ग पर भी यातायात ठप

एचएनबी मेडिकल विश्‍वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि गरीब मेधावी बच्चों के लिए मेधावी छात्रवृत्ति योजना लागू होने जा रही है इसके तहत इनकी आधी फीस सरकार भरेगी उन्होंने कहा कि इसमें एमबीबीएस के साथ ही एमडी, एमएस के छात्र भी शामिल होंगे.

डॉ. रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए सरकार जल्द ही बीमा योजना भी शुरू करने जा रही है। उन्‍होंने बताया कि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज अगले साल से शुरू होगा रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज वर्ष 2026 में और पिथौरागढ़ का मेडिकल कॉलेज 2027 में शुरू करेंगे.

मंत्री ने बताया कि राज्य के 5000 नर्सिंग पास छात्रों के लिए तीन देशों में रोजगार के लिए सरकार ने एमओयू साइन किया है तीन हजार पदों पर नर्सिंग की भर्ती जल्द पूरी होने जा रही है उन्होंने बताया कि अब सरकार स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का अलग कैडर बना रही है.

डॉ. रावत ने जानकारी दी कि राज्य को 2025 तक नशामुक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर 17 सितंबर से 30 अक्तूबर तक सरकार लोगों के आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी बनाने के साथ ही उनका नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी कराएगी.

उत्तराखंड में अब एमबीबीएस कोर्स में 16 संस्कार (गर्भाधान, पुंसवन, सीमन्तोन्नयन, जातकर्म, नामकरण, निष्क्रमण, अन्नप्राशन, चूड़ाकर्म, विद्यारम्भ, कर्णवेध, यज्ञोपवीत, वेदारम्भ, केशान्त, समावर्तन, विवाह और अंत्येष्टि संस्कार) को भी कोर्स में शामिल किया जाएगा इसके लिए जल्द ही समिति गठित की जाएगी। राज्‍य में हिंदी में एमबीबीएस की शुरुआत करने जा रहे हैं.