Uttarakhand Glacier Burst: उत्तराखंड के चमोली के तपोवन की सुरंग से लोगों को निकालने का काम जारी, 170 लोग लापता; पढ़े लेटेस्ट अपडेट
चमोली में तपोवन सुरंग से लोगों को निकालने का काम जारी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 8 फरवरी 2021. उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने (Uttarakhand Glacier Burst) के कारण बड़ी त्रासदी हुई है. इस हादसे में कई लोग मारे गए हैं. खौफनाक मंजर के बाद राज्य से लेकर केंद्र सभी एक्टिव हैं. भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना और एनडीआरएफ की तरफ से राहतकार्य जारी है. पीएम मोदी सहित मुख्यमंत्री की घटना पर नजर है. इसी बीच आईटीबीपी (ITBP) ने जानकारी देते हुए कहा है कि 170 लोगों के लापता होने की खबर है. चमोली के तपोवन सुरंग से लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है. जबकि 14 लोगों की मौत हुई है.

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने कहा कि हमने दूसरी टनल के लिए सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया है, वहां क़रीब 30 लोगों के फंसे होने की सूचना है. आईटीबीपी के 300 जवान टनल को क्लियर करने में लगे हैं जिससे लोगों को निकाला जा सके. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक 170 लोग इस आपदा में लापता हैं. यह भी पढ़ें-Uttarakhand Glacier Burst: उत्तराखंड हादसे में मृतकों के परिजनों को 4 लाख देगी राज्य सरकार, प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख की मदद

ANI का ट्वीट-

चमोली पुलिस ने भी जानकारी देते हुए कहा कि टनल में फंसे लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है. जेसीबी की मदद से टनल के अंदर पहुंच कर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक कुल 15 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है और अलग-अलग स्थानों से 14 शव बरामद किए गए हैं.

वहीं हादसे के बाद आईएएफ के तीन हेलिकॉप्टर की भी तैनाती हुई है. जिसमें दो Mi-17 और एक ALH ध्रुव का समावेश है. इन्हें देहरादून में तैनात किया गया. इन पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव काम का जिम्मा सौंपा गया है.