Glacier Bursts in Uttarakhand: उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, NTPC साइट से अब तक 9 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से लापता लोगों में अब तक 9 शव बरामद

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटा (Photo Credits ANI)

Uttarakhand Glacier Burst: उत्तराखंड के जोशीमठ के धौली गंगा घाटी में रविवार सुबह एक ग्लेशियर के अचानक टूट जाने के बाद ऋषिगंगा पनबिजली परियोजना में काम करने वाले कम से कम 150 लोगों के मारे जाने या लापता होने की आशंका है. हादसे में बाद राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ के साथ ही आईटीबीपी के जवान मौके पर युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं. अब तक की जो आईटीबीपी की तरफ से जानकारी दी गई है. उसके अनुसार 9 से 10 शव बरामद किए गए है. वहीं लापता लोगों को ढूंढनेका काम जारी हैं.

वहीं हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)  ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया. शाह ने कहा, ‘‘पीड़ित लोगों के राहत, बचाव के लिए एनडीआरएफ बलों को तैनात किया गया है, अतिरिक्त बचावकर्ताओं को विमान के जरिए दिल्ली से उत्तराखंड ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में हालात पर लगातार नजर रख रही है. यह भी पढ़े: Uttarakhand: चमोली में ग्लेशियर टूटने से भीषण तबाही, 100 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका- यूपी में हाई अलर्ट घोषित

तपोवन बांध में फंसे 16 लोगों की बचाया गया:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना पर वहां के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की. मुख्यमंत्री ने पूरी घटना की जानकारी उन्हें देते हुए बताया कि तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है.  पीएम मोदी मोदी ने ट्वीट कर कहा, उत्तराखंड में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति की हम लगातार निगरानी कर रहे हैं. पूरा देश, उत्तराखंड के साथ खड़ा है और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता है. उत्तराखंड की घटना पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुःख जताया है.

Share Now

\