उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश का कहर जारी है. इस बीच, सोमवार को चमोली (Chamoli) जिले में घाट क्षेत्र बादल फटने से हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) ने बताया कि बादल फटने के कारण चमोली के घाट इलाके (Ghat Area)में छह लोगों की जान चली गई है. फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी हुई है. इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लिखा, 'चमोली के घाट में अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर गहरा दुख पहुंचा है. मृतकों के परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. जिला प्रशासन को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने तथा प्रभावितों को जल्द से जल्द आर्थिक व अन्य तरह की मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.' यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बादल फटा, मां-बेटे की मौत, कई मवेशी भी बहे
Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat has expressed grief on death of 6 people due to cloud-burst in Chamoli's Ghat area & has directed District Administration to expedite rescue& relief operations & to provide immediate financial & other required help to those affected.(File pic) pic.twitter.com/ZtA8Lffj2C
— ANI (@ANI) August 12, 2019
वहीं, क्षेत्र के ही एक अन्य गांव लाखी में भी एक मकान में तीन व्यक्तियों के दबे होने की सूचना मिली है जहां सभी आवश्यक उपकरणों सहित एसडीआरएफ की टीम को रवाना कर दिया गया है.