Uttarakhand: पहाड़ों पर बारिश ने ढाया कहर! भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद, यमुनोत्री राजमार्ग पर भी यातायात ठप

पहाड़ों पर भारी बारिश से तबाही जारी है. जगह-जगह पर भूस्खलन होने से कई सड़कें बंद हैं. रुद्रप्रयाग में बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया.

Representative Image | Photo: PTI

देहरादून: पहाड़ों पर भारी बारिश से तबाही जारी है. जगह-जगह पर भूस्खलन होने से कई सड़कें बंद हैं. रुद्रप्रयाग में बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. वहीं यमुनोत्री हाईवे पर डबरकोट जोन ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं. पिछले तीन दिनों से लगातार गिर रहे बोल्डरों के कारण मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि आज सुबह यहां फिर बड़े-बड़े बोल्डर गिरे हैं, जिससे दिक्कतें और बढ़ गई हैं.

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर बाधित है. रुद्रप्रयाग जिले में सोमवार सुबह तेज बारिश हुई. जिस कारण बद्रीनाथ हाईवे सिरोबगड़ एवं जवाल्पा पैलेस के समीप अवरूद्ध हो गया है. गोचर के कमेड़ा में हाईवे करीब 20 मीटर तक ध्वस्त हो गया है. यहां भारी मात्रा में हाईवे पर मलबा आ गया है. इसके अलावा छिनका में भी पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से हाईवे बाधित है.

यमुनोत्री हाईवे

चमोली पुलिस के अनुसार, बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे, कमेड़ा का 60-70 मीटर हिस्सा बह गया, जिसके बाद हाईवे को यातायात के लिए अवरुद्ध कर दिया गया है.

बद्रीनाथ हाईवे बंद

उत्तरकाशी के डीएम रोहिला ने कहा, "भारी बारिश के कारण उत्तरकाशी जिले के पुरोला, बड़कोट और डुंडा में 50 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिले में 50 सड़कें बंद हैं. लगभग 40 गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई है और 400 नाली से अधिक कृषि भूमि बह गई है."

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज, 24 जुलाई को उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.

वहीं उत्तराखंड के टिहरी जिले में भारी बारिश के बाद मौसमी नदी में आई बाढ़ के कारण फंसे करीब 50 पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

धनोल्टी के उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि पर्यटक रविवार को धनोल्टी के पास सीतापुर क्षेत्र में फंस गए, क्योंकि पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण माउंडखाला मौसमी धारा का जल स्तर अचानक बढ़ गया, जिससे उस पर बना एक अस्थायी पुल क्षतिग्रस्त हो गया. सभी पर्यटकों को पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के कर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया गया.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\