उत्तराखंड के बाद हरियाणा में भी भारी बारिश का अलर्ट
हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट (Photo Credit: IANS)

चंडीगढ़ : हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद हरियाणा के यमुना नगर जिले के हथनीकुंड बैराज में जलस्तर गुरुवार को खतरनाक रूप से बढ़ गया, जिससे अधिकारियों को चेतावनी जारी करनी पड़ी. एक सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि यमुना नदी से लगे गांवों के निवासियों को नदी के करीब नहीं जाने या अपने जानवरों को नहीं जाने देने की सलाह दी है.

उन्होंने कहा कि यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व सोनीपत जिलों के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है.

हथनीकुंड बैराज में जलस्तर सुबह बढ़ गया. हथनीकुंड बैराज से नई दिल्ली को पीने के पानी की आपूर्ति होती है.

यमुना नदी हरियाणा में यमुना नगर, करनाल व पानीपत जिलों से गुजरते हुए नई दिल्ली पहुंचती है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हरियाणा के पड़ोसी पहाड़ी राज्यों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी.