20 UK PAC personnel Corona positive: उत्तराखंड के 20 पीएसी जवान कोरोना पॉजिटिव, बिहार विधानसभा चुनाव की ड्यूटी से हैं वापस लौटे
कोरोना वायरस का प्रकोप देश में अभी कम नहीं हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि उत्तराखंड के 20 पीएसी जवान रुद्रपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार ये सभी पिछले सप्ताह ही बिहार विधानसभा चुनाव की ड्यूटी करके लौटें हैं.
नई दिल्ली, 17 नवंबर. कोरोना वायरस का प्रकोप देश में अभी कम नहीं हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि उत्तराखंड के 20 पीएसी जवान रुद्रपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार ये सभी पिछले सप्ताह ही बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की ड्यूटी करके लौटे हैं.
ज्ञात हो कि इन जवानों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हडकंप मच गया है. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पीएसी के 31वीं बटालियन के कमांडेंट ददन पाल ने बताया कि हमारी कंपनी को बिहार चुनाव की ड्यूटी के लिए अक्टूबर में भेजा गया था. इसके बाद जब जवान वापस आए तो उनके सैंपल लेकर कोरोना टेस्टिंग के लिए भेजा गया. इस दौरान कुल 100 जवानों में से 20 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. यह भी पढ़ें-Coronavirus: पिछले 24 घंटें में ITBP के 4 और कर्मियों का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव
गौर हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएसी की पांच कंपनियों आईआरबी के जवानों को उत्तराखंड से भेजा गया था. जिसके बाद 31वीं बटालियन के जवान रुद्रपुर वापस आ गए. इन लोगों के सैंपल मेडिकल जांच के लिए 11 नवंबर को लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी 20 जवानों को क्वारंटाइन किया गया है.