लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक सुरेश श्रीवास्तव का COVID-19 से निधन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले दूसरे अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चपेट में आने के बाद यह महामारी तेजी के साथ निगलते जा रही हैं. इस महामारी से शुक्रवार देर शाम लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव (Suresh Srivastava)  का निधन हो गया. उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था. उनकी पत्नी और बेटा भी संक्रमित हैं. सुरेश श्रीवास्तव लखनऊ के ऐसे विधायक थे, जो संगठन के लिए समर्पित रहे. उन्होंने बूथ अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश मंत्री तक की जिम्मेदारी निभाई. उनके निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट कर दुख जताया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लिखा, लखनऊ शहर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुरेश श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है. जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सादगी, सरलता और उनकी कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ. ॐ शान्ति! यह भी पढ़े: COVID-19 Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना मचा रहा है तबाही, 33214 नए संक्रमित मरीज मिले

वहीं औरैया जिले से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश चंद्र दिवाकर का कोरोना वायरस के संक्रमण में आने के बाद मेरठ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. शुक्रवार को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में उनका निधन हो गया. रमेश चंद्र दिवाकर के निधन पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्‍यक्‍त किया. उन्‍होंने ट्वीट किया- जनपद औरैया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री रमेश दिवाकर जी के निधन की खबर दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस दुःख से उबरने हेतु शक्ति प्रदान करें.