यूपी के विशेष सत्र में शामिल होने का मामला, कांग्रेस ने MLA अदिति सिंह को भेजा कारण बताओं नोटिस
महात्मा गांधी की जयंती पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेना कांग्रेस की सदर विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) को भारी पड़ गया है. पार्टी के विधानमण्डल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है
लखनऊ: महात्मा गांधी की जयंती पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेना कांग्रेस की सदर विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) को भारी पड़ गया है. पार्टी के विधानमण्डल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अजय लल्लू ने विधानसभा के विशेष सत्र में अदिति की उपस्थिति को अनुशासनहीनता बताते हुए उनसे जवाब मांगा है. अदिति को जारी कारण बताओ नोटिस में यह भी कहा गया है कि दो दिन की समयसीमा में अगर जवाब नहीं आया तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. दूसरी ओर, रायबरेली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अदिति सिंह के घर के बाहर घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. वह अदिति सिंह से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
ज्ञात हो कि रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी के सदन के बहिष्कार के फैसले की अवहेलना करते हुए विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा था कि वह दलगत भावना से ऊपर उठकर महात्मा गांधी पर बोलने आई हैं. यह भी पढ़े: रायबरेली: विपक्ष के बहिष्कार के बाद भी उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने लिया हिस्सा
उन्होंने यह भी कहा था कि वह शिक्षित और पढ़ी-लिखी विधायक हैं/ इसलिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने का उन्होंने समर्थन किया। उन्होंने विधानसभा सत्र में तो हिस्सा लिया, लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पैदल मार्च से वह दूर रहीं.