Uttar Pradesh: महिला से बलात्कार के आरोप में यूपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बुलंदशहर जिले में एक पुलिस कांस्टेबल को एक विवाहित महिला से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि 57 वर्षीय हेड कांस्टेबल यशवंत राठौर घरेलू हिंसा की एक शिकायत पर उसके घर आया था, तब उसने अपराध किया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), 22 जून : बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) में एक पुलिस कांस्टेबल को एक विवाहित महिला से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि 57 वर्षीय हेड कांस्टेबल यशवंत राठौर घरेलू हिंसा की एक शिकायत पर उसके घर आया था, तब उसने अपराध किया.

राठौर और एक होमगार्ड 19 जून की रात को महिला के घर पहुंचे थे. महिला ने फोन करके पुलिस को बुलाया और आरोप लगाया था कि उसके पति द्वारा उसे पीटा जा रहा है और उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. महिला के मुताबिक उसके पति ने दूसरी शादी की और दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बलिया में तोड़ी गई अम्बेडकर की मूर्ति

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार ने कहा, "घरेलू विवाद की शिकायत के बाद रात 11 बजे हेड कांस्टेबल पीड़िता के घर गया था. उसने पीड़िता के साथ घर की पहली मंजिल पर एक घंटा बिताया. पीड़िता ने हेड कांस्टेबल के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था. बलात्कार पीड़िता ने रिकॉडिर्ंग पुलिस को सौंप दी है. इसमें कांस्टेबल को कथित तौर पर अश्लील टिप्पणी करते हुए सुना गया है."

Share Now

\