लखनऊ: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के रेस्टोरेंट मालिक की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. जांच में पता चला है कि ऑन-डिमांड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) के डिलीवरी ब्वॉय ने रेस्टोरेंट मालिक की हत्या नहीं की थी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने असली हत्यारों को आज (1 सितंबर) मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. अब तक स्विगी के डिलीवरी बॉय को ही गुनहगार समझा जा रहा था, क्योकि रेस्टोरेंट के कर्मचारी की उससे कहासुनी हुई थी. लेकिन हत्या वहां से गुजर रहे तीन बदमाशों ने किया था. हरियाणा: परिवार के सदस्यों की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई थी. पुलिस टीम ने 15 घंटे में ही रेस्टोरेंट मालिक को सिर में गोली मारने वाले बदमाशों को दबोच लिया. उन्होंने कहा “चेकिंग के दौरान एक बाईक पर 3 लोग देखे गए. रोकने पर वो बाईक यूनिवर्सिटी रोड पर ले जाने लगे. हमारी टीम ने घेराबंदी की जिसके जवाब में उन्होंने फायरिंग की. तब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और एक बदमाश विकास चौधरी के पैर में गोली लगी. घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि अन्य 2 बदमाश देवेंद्र और सुनील ने भागने की कोशिश की लेकिन उनको पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया.”
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) September 1, 2021
एडीसीपी ने आगे बताया की आरोपियों ने हत्या की बात को भी कबूल कर लिया है. घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार व मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है. पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई है.
आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उन्होंने ने ही रेस्टोरेंट मालिक की हत्या की. दरअसल बीती रात स्विगी के डिलीवरी बॉय (Swiggy Delivery Boy) का रेस्टोरेंट के कर्मचारी का आर्डर में देरी होने के चलते झगड़ा हो गया था. इस दौरान बदमाश भी वहां शराब के नशे में पहुंच गए, जब रेस्टोरेंट के मालिक ने बीच बचाव की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए.
बताई हत्या की वजह
आरोपी मंगलवार की रात नोएडा के सेक्टर 59 जा रहे थे और रास्ते में मित्रा सोसाइटी के पास स्विगी और जोमैटो के कुछ राइडर खड़े थे, जिनको देखकर ये लोग खाने के बारे में पूछने लगे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान डिलीवरी ब्वाय और होटल के नौकर से कहासुनी और गाली-गलौच होने लगी जिस पर नौकर ने अपने मालिक सुनील को बुला लिया. अधिकारी ने बताया कि मालिक सुनील भी वहां पर आकर डिलीवरी ब्वाय से ही गाली-गलौच करने लगा, इस पर उन्होंने सुनील को गोली मार दी. गिरफ्तार बदमाशों में से एक सुनील पहले डिलीवरी ब्वाय का काम करता था और होटल मालिक द्वारा डिलीवरी ब्वॉय की बेईज्जती करते देख उसे यह बात बर्दाश्त नहीं हुई, तथा उसने होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी.