गाजियाबाद के लोनी में दर्दनाक हादसा, शॉर्ट सर्किट के कारण 5 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. जहां के दो परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. दरअसल लोनी (Loni) में एक मकान में शॉर्ट सर्किट ( Short Circuit) से आग लग गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांच बच्चे शामिल हैं. खबरों के मुताबिक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और उससे जो धुंआ उठा उससे सो रहे सभी 6 लोगों का दम घुट गया. जब सुबह लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई उत्तर नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया और अंदर जाने पर सभी मृत मिलें. वहीं हादसे की जानकारी के मिलने के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू कर दिया है.
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. जहां के दो परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. दरअसल लोनी (Loni) में एक मकान में शॉर्ट सर्किट ( Short Circuit) से आग लग गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांच बच्चे शामिल हैं. खबरों के मुताबिक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और उससे जो धुंआ उठा उससे सो रहे सभी 6 लोगों का दम घुट गया. जब सुबह लोगों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई उत्तर नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया और अंदर जाने पर सभी मृत मिलें. वहीं हादसे की जानकारी के मिलने के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू कर दिया है.
खबरों के मुताबिक मरने वालो में 40 साल की परवीन पत्नी युसूफ अली, 12 साल की फातिमा आसिफ अली की बेटी, 10 साल की साहिमां , 8 साल की रतिया, 8 साल का अब्दुल अजीम और अब्दुल अहद 5 शामिल हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम फैल गया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के किराड़ी इलाके में तीन मंजिला आवासीय और व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लगने से तीन बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि रात 12 बजकर 30 मिनट पर एक घर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और सुबह 3:50 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका.