Uttar Pradesh Shocker: भाई की जान बचाने के लिए बहन ने डोनेट की किडनी तो पति ने दे दिया तीन तलाक
Triple Talaq (Photo Credits: LatestLY)

उत्तर प्रदेश से तीन तलाक का नया मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपने बीमार भाई को किडनी दान करने पर अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया. शख्स सऊदी अरब में काम करता है, जबकि पत्नी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बैरियाही गांव में रहती है. यह घटना तब सामने आई जब पत्नी ने अपनी एक किडनी दान करके अपने भाई को बचाने का फैसला लिया. उसे इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि यह नेक काम उसकी शादी टूटने की वजह बन जाएगा. जैसे ही उसने पति को किडनी दान के बारे में संदेश भेजा, पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. देश में 2019 में तीन तलाक की प्रथा को अवैध और असंवैधानिक घोषित कर दिया गया था. Momos वाले से सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूछा- 'सांसद जी ने पैसे दिए या नहीं', रवि किशन को देनी पड़ी सफाई; देखें VIDEO.