UP Wheat Procurement:  उत्तर प्रदेश में गेहूं की रिकॉर्ड खरीददारी, 27 दिनों में 38,000 किसानों से 2.05 लाख मीट्रिक टन खरीदी गई
(Photo Credits Pixabay )

UP Wheat Procurement:  उत्तर प्रदेश में इस बार गेहूं की खरीद ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अब तक 38,000 किसानों से 2.05 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है. यह रिकॉर्ड तोड़ खरीद केवल 27 दिनों में संभव हुई है.

प्रदेश में 17 मार्च से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हुई थी और अब तक 3,77,678 किसानों ने पंजीकरण कराया है. सरकार ने 5,790 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए हैं, जहाँ पर यह प्रक्रिया पारदर्शी और सुविधाजनक ढंग से चल रही है. यह भी पढ़े: Viral Video: गेहूं को धोने के बाद सुखाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, देसी जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल

सरकार का लक्ष्य: MSP पर अधिकतम खरीद

राज्य सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीद की जाए, जिससे उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके। इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2,425 प्रति क्विंटल तय किया गया है, साथ ही किसानों को उतराई, छनाई व सफाई के लिए ₹20 प्रति क्विंटल अतिरिक्त भुगतान भी किया जा रहा है.

पारदर्शिता व भुगतान प्रणाली में सुधार

CMO ने बताया कि किसानों को समय पर भुगतान और सभी जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। पिछले 8 वर्षों में सरकार ने 50 लाख से अधिक किसानों को ₹43,424.44 करोड़ रुपये का सीधा भुगतान कर बिचौलियों की भूमिका समाप्त कर दी है.

किसानों के लिए सुविधा केंद्र और डिजिटल सहायता

सरकार ने किसानों की मदद के लिए टोल-फ्री नंबर 18001800150 जारी किया है। साथ ही, खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in और मोबाइल ऐप ‘UP KISHAN MITRA’ पर पंजीकरण और नवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.