वाराणसी: बीएचयू में वीर सावरकर की तस्वीर पर पोती गई कालिख, विरोध प्रदर्शन पर उतरे छात्र

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर की तस्वीर पर कालिख पोते जाने के बाद मंगलवार को तनाव व्याप्त हो गया.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय/BHU (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के परिसर में राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर ( Veer Savarkar) की तस्वीर पर कालिख पोते जाने के बाद मंगलवार को तनाव व्याप्त हो गया. यह घटना राजनीति विज्ञान विभाग में हुई जहां महात्मा गांधी और बी.आर अम्बेडकर सहित कई राष्ट्रवादी नेताओं की तस्वीरें दीवारों पर लगी हुई थीं. घटना मंगलवार सुबह प्रकाश में तब आई जब एम.ए प्रथम वर्ष के छात्र कक्षा में पहुंचे और उन्होंने सावरकर की तस्वीर जमीन पर पड़ी देखी। शरारती तत्वों ने तस्वीर पर स्याही भी फेंकी थी.

इस बात से गुस्साए छात्र तुरंत धरने पर बैठ गए। बीएचयू के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की निंदा की है और घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. घटना के बाद परिसर में पुलिस की भारी तैनाती की गई है.

Share Now

\