यूपी: झांसी में इंस्पेक्टर पर हमला करने वाला रेत माफिया एनकाउंटर में ढेर
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) जिले में शनिवार रात मोठ कोतवाली के निरीक्षक पर गोली चलाने वाले रेत माफिया (Sand Mafia) पुष्पेंद्र यादव को रविवार तड़के गुरसरांय के जंगल में पुलिस ने एक मुठभेड़ (Encounter) में मार गिराया. झांसी के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने बताया, "शनिवार रात झांसी-कानपुर राजमार्ग में बम्हरौली गांव के पास गोली मार कर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान को घायल करने और उनकी निजी कार लूट कर फरार होने वाला बालू माफिया गुरसरांय के जंगल में रविवार तड़के एक पुलिस मुठभेड़ मारा गया है."

उन्होंने बताया, "सूचना मिली थी कि इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान का हमलावर गुरसरांय के जंगल में छिपा है. जैसे ही पुलिस ने उसकी घेराबंदी की, उसने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली लगने से उसकी मौत हो गई है."

एसपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और उसके अंतिम संस्कार में तीन सीओ व सात थानों के पुलिस बल तैनात किए गए हैं.