PM Modi ने दिवाली से पहले वाराणसी को दिया 614 करोड़ का तोहफा, कही ये 8 बड़ी बातें

दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में 614 करोड़ के विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने वाराणसी को दी बड़ी सौगात (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में 614 करोड़ के विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से दिवाली के मौके पर लोकल सामान का इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी कोरोना काल में भी नहीं रुकी. कोरोना के खिलाफ बनारस ने बखूबी लड़ाई लड़ी है, इस मुश्किल समय में जो सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया वो बहुत प्रशंसनीय है. वाराणसी में आज भी करीब 220 करोड़ रुपये की 16 योजनाओं के लोकार्पण के साथ, करीब 400 करोड़ रुपये की 14 योजनाओं पर काम शुरु हुआ है. राम मन्दिर का भूमि पूजन होने से अयोध्‍या में दीपोत्‍सव का विशेष महत्‍व: CM योगी आदित्‍यनाथ

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कही ये बड़ी बातें-

पीएम मोदी आज सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का उन्नयन, सीवरेज संबंधित कार्य, गायों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं का प्रबंध, बीज भंडार गृह, 100 मीट्रिक टन कृषि उपज क्षमता वाले गोदाम, संपूणार्नंद स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिये एक आवास, वाराणसी शहर के स्मार्ट लाइटिंग कार्य, 105 आंगनवाड़ी केंद्र और 102 गौ आश्रय केंद्र जैसी परियोजनाओं का शुभारंभ किया.

Share Now

\