लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपनी अगुवाई में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को नई दिशा और दशा दी है. इसी क्रम में नोएडा (Noida) में दुनिया की सबसे बड़ी और भव्य फिल्म सिटी बनाने का योगी सरकार ने न सिर्फ फैसला किया बल्कि उसके लिए जमीन चिन्हित कर दिया, जिस वजह से आज निर्माण कार्य की तैयारियां पूरे जोरो-शोरो से चल रही हैं. ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए विशेषज्ञ कंपनियों से निविदा मांगी गई थी. नोएडा 2020 : हवाई अड्डे, फिल्म सिटी के निर्माण का काम बढ़ा आगे, पुलिस व्यवस्था में बदलाव
मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार के इस महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में चार बड़ी कंपनियों ने रूचि दिखाते हुए आवेदन किया. जिसमें से कोल्डवेल बैंकर रिचर्ड एलिस (सीबीआरई) साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सबसे कम कीमत पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए चुना गया. अमेरिकी कंपनी सीबीआरई ने ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी के लिए हॉलीवुड की तर्ज पर परियोजना रिपोर्ट तैयार की है.
खबरों की मानें तो अमेरिका की कंसल्टिंग कंपनी सीबीआरई ने हॉलीवुड को टक्कर देने वाली सुविधाएं यूपी की फिल्म सिटी में शामिल करने का प्लान बनाया है. इससे जुड़ा प्रजेंटेशन भी पेश किया जा चुका है. इसके अलावा कंपनी देश के मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई शहरों में मौजूद फिल्म स्टूडियो का बारीकी से स्टडी कर रही है. प्रस्तावित फिल्म सिटी में डिजिटल स्टूडियो से लेकर वीएफएक्स स्टूडियो और फिल्म एकेडमी तक बनाने की योजना है.
सीबीआरई ने ग्रेटर नोएडा में बन रही फिल्म स्टूडियो में स्टेट ऑफ आर्ट स्टूडियो, आउटडोर स्टूडियो, शूटिंग विलेज, एडिटिंग स्टूडियो, डबिंग स्टूडियो बनाने की बात कही है. साथ ही फिल्म सिटी में ही विश्व स्तरीय फिल्म फेस्टिवल्स आयोजित करने के लिए विशेष ऑडिटोरियम्स, इसमें आने वाले लोगों के लिए फाइव स्टार होटल, डॉरमेट्री, रिटेल शॉप, मनोरंजन पार्क और रेस्टोरेंट आदि बनाने का प्लान पेश किया गया है.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म जगत की हस्तियों से कहा था कि नोएडा में सिर्फ यूपी के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाया जा रहा हैं. यह फिल्म सिटी आपकी होगी. इसमें फिल्म जगत से जुड़ी सारी जरूरते होंगी. अपने वादे के अनुरूप, नोएडा में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित फिल्म सिटी दिल्ली से करीब है. भगवान कृष्ण की मथुरा, वृंदावन मात्र आधे घंटे और आगरा सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है. वहीं, राज्य सरकार क्षेत्र में कनेक्टिविटी और अन्य बुनियादी सुविधाओं को भी बेहतरीन बनाने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है.