उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां आक्रामक तेवर दिखा रही हैं. एक तरफ बीजेपी जहां इस चुनाव के लिए पूरा दम-खम लगा रही है वहीं अन्य पार्टियां भी बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुई हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा. यादव ने कहा, बीजेपी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें से अधिकांश समाजवादी पार्टी द्वारा शुरू किए गए थे. एसपी ने इसके लिए जमीन नहीं दी तो गोरखपुर एम्स कभी नहीं बन पाएगा. उत्तर प्रदेश के लोग अब 'योगी' सरकार नहीं चाहते, वे 'योग्य' सरकार चाहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी का सपा पर हमला, कहा- ‘लाल टोपी’ वाले उत्तर प्रदेश के लिए ‘खतरे की घंटी’
अखिलेश यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी ने युवाओं को लैपटॉप दिए और बीजेपी ने उन पर लाठीचार्ज किया. सपा ने गरीबों को लोहिया आवास दिया और लखीमपुर खीरी में बीजेपी ने किसानों को खदेड़कर मार डाला. समाजवादी पार्टी विकास में विश्वास करती है जबकि बीजेपी नाम बदलने में विश्वास रखती है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, दिल्ली में बड़े-बड़े बैनर, विज्ञापन, होर्डिंग लगे हैं कि बड़े पैमाने पर रोजगार और नौकरी दी गई. उत्तर प्रदेश के कितने नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिले, ये सबसे बड़ा सवाल है. बीजेपी सरकार बताए कि जो शिलान्यास किए गए थे, उनमें से 4.5 साल में कितने पूरे हुए.
सपा प्रमुख ने कहा, जो बेरोजगारी और नौकरी का सवाल है, समय बदला है इसलिए सरकारों को भी काम करने का तरीका बदलना पड़ेगा. समाजवादी सरकार उत्तर प्रदेश में नया युग लाएगी... गांव के गरीब बच्चों की पढ़ाई का स्तर कैसे बेहतर किया जाए, इसपर हम काम करेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी ने सपना दिखाया था कि 2022 तक दोगुनी हो जाएगी किसानों की आमदनी, कहां हैं बढ़ी आमदनी वाले किसान? वे परियोजनाओं की तुलना में विज्ञापनों पर अधिक खर्च करते हैं. बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं कि युवाओं को नौकरी मिल रही है, यूपी में उन्हें नौकरी कहां दी?