UP: मथुरा में क्राइम सीरियल देखकर 11वीं के छात्र ने पिता की हत्या की, मां ने 10 साल की बेटी को भी षड्यंत्र में किया शामिल

उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है. एक 11वीं में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने कथित तौर पर अपने पिता को मार डाला और फिर क्राइम सीरियल देखने के बाद शव को ठिकाने भी लगा दिया. पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है. इस गुनाह में मां ने भी बेटे का साथ दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है. यहां एक 11वीं में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने कथित तौर पर अपने पिता को मार डाला और फिर क्राइम सीरियल देखने के बाद शव को ठिकाने भी लगा दिया. इस गुनाह में मां ने भी बेटे का साथ दिया. पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. UP: मेरठ में ‘अलादीन का चिराग’ बताकर’ लंदन रिटर्न डॉक्टर से ठगे 2.5 करोड़, 2 तांत्रिक गिरफ्तार

मथुरा सिटी के एसपी उदय मिश्रा (Uday Mishra) ने बताया कि एक नाबालिग लड़के ने मई महीने में कथित तौर पर अपने पिता की हत्या कर दी और एक क्राइम सीरियल देखने के बाद शव को ठिकाने लगा दिया. उन्होंने बताया कि लड़के ने वारदात को अंजाम देने से पहले अपने मोबाइल पर अपराध के संबंधित वीडियो को कम से कम 100 बार देखा और योजनाबद्ध तरीके से पिता का गला घोंट दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान वृन्दावन निवासी मनोज मिश्रा के तौर पर हुई है. वह इस्कान मंदिर प्रबंधन में कर्मचारी थे. घटना के दिन उन्होंने किचन में बर्तन गिरने पर अपने नाबालिग बेटे की पिटाई कर दी. जिससे नाराज होकर बेटे ने पहले पिता को रॉड से मारा और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद मां बेटे ने मिलकर मनोज की गुमशुदगी का षड्यंत्र रचा. इस घिनौने खेल में मां ने अपनी दस वर्षीय बेटी को भी शामिल कर लिया और उसे पुलिस के सामने झूठा बयान देने के लिए कहा.

पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद मां बेटे ने शव को स्कूटी पर रखकर जंगल ले गए और पेट्रोल डालकर जला दिया. पहचान छुपाने के लिए जलाने से पहले बेटे ने शव के चेहरे पर तेजाब डाला. आरोपी बड़ी ही सफाई से पुलिस को चकमा देने में कामयाब भी होते नजर आ रहे थे, लेकिन दसवीं बार कडाई से पूछताछ करने पर गुनाह कबूल कर लिया.

Share Now

\