UP: मेरठ में बहन ने की 20 कुत्तों के लिए रोटियां बनाने से मना, तो भाई ने मौत के घाट उतारा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक भाई ने अपनी बहन की हत्या केवल इसलिए कर दी, क्योकि उसने पालतू कुत्तों के लिए रोटी बनाने से मना कर दिया था. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई है. उत्तर प्रदेश: मेरठ में पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मेरठ के भावनपुर (Bhawanpur) इलाके में 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया. एसपी देहात केशव कुमार (Keshav Kumar) ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि “हर दिन आरोपी बहन से अपने 20 पालतू कुत्तों के लिए रोटियां बनाने के लिए कहता था. सोमवार को जब उसने इनकार किया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी."

रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी परिवार के साथ गंगा सागर कॉलोनी के पास कैलाश वाटिका में रहता है. वह कुत्तों का व्यापार करता है. घटना के दिन भी उसने बहन से अपने 20 कुत्तों के लिए खाना बनाने के लिया कहा और जब बहन ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने गुस्से में उस पर दो गोलियां दाग दी. बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर दोनों भाई-बहन के बीच अक्सर झगड़ा होता था.

आरोपी ने अपने इस करतूत की जानकारी खुद रिश्तेदारों और परिजनों को कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर दिया है. उसे बहन की हत्या करने का जरा भी पछतावा नहीं है. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि रोज-रोज के झगड़े को जड़ से मिटने के लिए बहन को मार डाला.