Uttar Pradesh: मुरादाबाद में पत्नी के उत्पीड़न से परेशान शख्स खुदकुशी के लिए चढ़ा मोबाइल टावर पर, काफी मशक्कत के बाद उतारा गया

मोबाइल टावर पर चढ़ने के बाद पत्नी से नाराज पति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए जोर-जोर से चिल्ला रहा था. वह टावर पर से अपनी पत्नी के साथ ही पत्नी के मायके वालों को भी भला बुरा कह रहा था. नाराज पति के इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. ग्रामीणों और पुलिस के घंटों समझाने के बाद शख्स टावर से नीचे उतरा.

पत्नी से परेशान होकर शख्स मोबाइल के टावर पर चढ़ा (Photo Credits ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के मुरादाबाद (Moradabad) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पाकबड़ा क्षेत्र के हकीमपुर गांव निवासी तेजपाल (TejPal) जो मजदूरी का काम करता हैं. वह अपनी पत्नी और पुलिस वालों से परेशान होकर गांव के पास लगे एक मोबाइल टावर (Mobile Tower) पर चढ़ गया. इसकी सूचना पुलिस को लगने के बाद काफी मशक्कत के बाद उसे टावर से उतारा गया.

मोबाइल टावर पर चढ़ने के बाद पत्नी से नाराज पति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए  जोर-जोर से चिल्ला रहा था. वह टावर पर से अपनी पत्नी के साथ ही पत्नी के मायके वालों को भी भला बुरा कह रहा था. नाराज पति के इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. ग्रामीणों और पुलिस के  घंटों समझाने के बाद शख्स टावर से नीचे उतरा. यह भी पढ़े: फरीदाबाद: पत्नी के झगड़ों से परेशान इंजीनियर पति ने जहर खाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज

टावर से नीचे उतरने के बाद शख्स ने बताया कि उसकी पहली पत्नी रामेश्वरी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. जिसके बाद उसने दूसरी शादी 9 साल पहले रिंकी नाम की महिला के साथ की. शादी के कुछ दिन तक वह ठीक से थी. इसके बाद वह बीच- बीच में झगड़ा करने लगी. उसके इस झगड़े में उसके मायके वाले भी साथ देते थे. पीड़िता  तेजपाल का पत्नी के प्रति आरोप है कि वह बात- बात के झगड़े पर पुलिस को फोन कर देती हैं. पुलिस उसे थाने ले जाती है. उल्टा पुलिस उसे ही भला बुरा कहती हैं. इसलिए वह मरना चाहता हैं. वहीं पुलिस तेजपाल को टावर से नीचे उतरने के बाद काफी समझाया. जिसके बाद वह पत्नी के साथ घर गया.

 

 

Share Now

\