UP Shocker: बेटी की शादी करवाने से पिता ने किया इनकार, तो प्रेमी ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में 28 साल के एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी क्योंकि उसने अपनी बेटी की शादी उससे करने से इनकार कर दिया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बरेली, 29 मार्च : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में 28 साल के एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी क्योंकि उसने अपनी बेटी की शादी उससे करने से इनकार कर दिया था. यह घटना बरेली जिले के शाही इलाके में हुई और आरोपी श्रीपाल पर आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़े:  UP: 'जूता मार होली' के लिए शाहजहांपुर में ढंक दिए गए मस्जिद-मजार, जानिए इस मशहूर परंपरा का इतिहास

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), राज कुमार अग्रवाल के अनुसार, शव घर से बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आरोपी उसकी बेटी से शादी करना चाहता था लेकिन उसने प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके बाद श्रीपाल ने लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी फरार है. हम उसे जल्द गिरफ्तार करेंगे.''

मृतक के छोटे भाई ने कहा, मेरा भाई अपनी बेटी के लिए एक उपयुक्त लड़के की तलाश में था. हमारा परिवार श्रीपाल को जानता था. शनिवार की रात को वह शराब की बोतल लेकर हमारे घर आया और मेरे भाई को पीने के लिए कहा.''

नशे की हालत में, श्रीपाल ने मेरे भाई से उसकी बेटी का हाथ मांगा. मेरे भाई ने मना कर दिया और उसे तुरंत जाने के लिए कहा. श्रीपाल ने पहले लड़की को अपने साथ ले जाने की कोशिश की और फिर मेरे भाई को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला और फरार हो गया.

Share Now

\