Uttar Pradesh: CM योगी आदित्यनाथ का प्रियंका गांधी पर सनसनीखेज आरोप, कहा-झूठ बोलना उनकी आदत

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर गलत सूचना प्रचार अभियान चलाने का आरोप लगाया है.

प्रियंका गांधी व सीएम योगी (Photo Credits: PTI)

लखनऊ, 2 मई : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) की सरकार ने पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर गलत सूचना प्रचार अभियान चलाने का आरोप लगाया है. सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) 'झूठ फैलाने और डर पैदा करने के लिए जि़म्मेदार' है.

अपने बयान का उल्लेख करते हुए, जहां उन्होंने कहा था कि चुनाव ड्यूटी के दौरान कोविड के कारण 700 से अधिक शिक्षकों की मृत्यु हो गई, मंत्री ने कहा, "यूपी सरकार ने कोविड से संबंधित सभी प्रोटोकॉल बनाए रखे थे जो राज्य चुनाव पैनल द्वारा जारी किए गए थे, लेकिन कांग्रेस नेता ने झूठी जानकारी फैलाई." यह भी पढ़ें : Assam Assembly Election Results 2021: असम में फिर से कमल खिलना तय, जानिए बीजेपी की दमदार वापसी की 5 वजह

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह क्षुद्र राजनीति में लिप्त होकर खोई जमीन वापस पाने की कोशिश कर रही है. सिंह ने कहा, "जब वह सत्ता में थे, तब उन्होंने लोगों के लिए कुछ नहीं किया और अब भी कांग्रेस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ नहीं खड़ी है."

Share Now

\