UP: मेरठ में ‘अलादीन का चिराग’ बताकर’ लंदन रिटर्न डॉक्टर से ठगे 2.5 करोड़, 2 तांत्रिक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से ठगी की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिस पर आसानी से भरोसा करना मुश्किल है. यहां दो तांत्रिकों ने लंदन रिटर्न एक डॉक्टर को 'अलादीन का चिराग' देने के एवज में 2.5 करोड़ रुपये का चुना लगा दिया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले से ठगी की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिस पर आसानी से भरोसा करना मुश्किल है. यहां दो तांत्रिकों ने लंदन रिटर्न एक डॉक्टर को 'अलादीन का चिराग' (Aladdin Ka Chirag) देने के एवज में 2.5 करोड़ रुपये का चुना लगा दिया. आरोपियों ने डॉक्टर को विश्वास दिलाया कि यह उनकी सभी इच्छाओं को पूरा कर सकता है. खुद के साथ हो रही ठगी का अहसास होने पर डॉक्टर ने केस दर्ज करवाया, तब जाकर पुलिस ने दो शातिर ठगो को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश: ब्लैकमेलिंग से परेशान लड़की ने की खुदकुशी
मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ के ब्रहमपुरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दो कथित तांत्रिक एक आर्टिफिशियल पीले रंग का चिराग बेचने के नाम पर खैरनगर (Khairnagar) निवासी फिजीशन डॉ लईक खान (Dr Laeek Khan) से ढाई करोड़ ठग लिए. पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ख़बरों के मुताबिक 2018 में समीना (Sameena) नाम की एक मरीज डॉक्टर लईक के संपर्क में आई. सर्जरी के बाद डॉक्टर अक्सर पट्टी बदलने के लिए उसके घर जाने लगे. इस दौरान महिला के घर पर ही डॉक्टर की पहचान इस्लामुद्दीन (Islamuddin) नाम के एक तांत्रिक से हो गयी. जिसके बाद से तांत्रिक ने लईक को अपने झांसे में लेना शुरू कर दिया और बड़े-बड़े वादे करने लगा. उसने डॉक्टर को अरबपति बनाने के सपने दिखाए और पैसे ऐठने शुरू कर दिए.
इसके बाद, तांत्रिक और उसके दोस्त ने डॉक्टर को 'अलादीन का चिराग' बेचने का वादा किया. डॉक्टर के बताया कि दोनों आरोपी अक्सर उसे चिराग से 'जिन्न' निकाल कर दिखाने का फरेब करते थे. इस दौरान तांत्रिकों ने लईक से पैसे ऐठने शुरू कर दिए. जब भी डॉक्टर चिराग को ले जाने की बात कहता तो तांत्रिक उसे डरा देता. बाद में, डॉक्टर को पता चला कि जिन्न कोई और नहीं बल्कि समीना का पति इस्लामुद्दीन था.
धोखाधड़ी का पता चलने पर डॉक्टर लईक ने मेरठ के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से संपर्क किया. आरोप है कि 2.5 करोड़ रुपये किस्तों में आरोपियों को दिए गए है. ब्रह्मपुरी सर्कल अधिकारी (सीओ) अमित राय (Amit Rai) ने कहा कि उन्होंने दो लोगों इस्लामुद्दीन और उसके दोस्त अनीस को कथित धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. जबकि समीना को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है.