Kanpur Encounter: विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा- मौत गोली लगने के बाद खून बहने और शॉक की वजह से हुई
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 8 जवानों की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी विकास दुबे बीते 10 जुलाई को पुलिस और एसटीएफ के सयुक्त प्रयास में ढेर कर दिया गया. इस मुठभेड़ में पुलिस के चार कर्मचारी भी बुरी तरह से घायल हुए थे. वहीं हिस्ट्री-शीटर विकास दुबे का अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर जिले (Kanpur) में 8 जवानों की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) बीते 10 जुलाई को पुलिस (Police) और एसटीएफ (STF) के सयुक्त प्रयास में ढेर कर दिया गया. इस मुठभेड़ में पुलिस के चार कर्मचारी भी बुरी तरह से घायल हुए थे. वहीं हिस्ट्री-शीटर विकास दुबे का अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत गोली लगने के बाद ज्यादा खून बहने और शॉक की वजह से हुई.
बता दें कि विकास दुबे ने 9 जुलाई सुबह करीब 9.30 बजे के करीब उज्जैन के महाकाल मंदिर में सरेंडर किया था. दुबे को पकड़ने के लिए पिछले एक हफ्ते से पुलिस की कई टीमें सक्रिय थीं, लेकिन वह लगातार चकमा दे रहा था. सरकार ने विकास दुबे के उपर 5 लाख रूपये का इनाम रखा था.
हिस्ट्री-शीटर विकास दुबे 10 जुलाई को कानपुर लाया जा रहा था. इस दौरान अचानक गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे एक घायल पुलिसकर्मी का हथियार छीनकर भागने लगा. पुलिस ने उसे सरेंडर करने का मौका दिया, लेकिन विकास दुबे ने इस दौरान फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी और चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.