लखनऊ, 19 फरवरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) शहर में स्थित बीकेडी कॉलेज (BKD College) में शुक्रवार यानी आज एक छात्र ने अन्य छात्रों पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की कोशिश की. छात्र द्वारा किए गए इस जानलेवा हमले में एक छात्रा की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को आरोपी छात्र के पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद हुआ हैं. हत्या के पीछे का कारण पता लगाया जा रहा है. झांसी के एसएसपी पी. दिनेश कुमार (SSP P. Dinesh Kumar) ने इस मामले में ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है.
सुचना के मुताबिक जिस छात्र को फायरिंग में गोली लगी है उसका नाम हुकुमेंद्र सिंह गुर्जर (Hukumendra Singh Gurjar) है. हुकुमेंद्र मथुरा के कोसी कला का रहने वाला है. पीड़ित छात्र बीकेडी कॉलेज का छात्र है. हुकुमेंद्र सिंह गुर्जर के उपर आरोपी छात्र ने उस वक्त हमला किया जब वह क्लास रूम में पढाई कर रहा था. इस घटना के बाद से पुरे कॉलेज परिसर में दहशत का माहौल है.
अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई, जबकि अन्य छात्र का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। उनके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं। हत्या के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है। मामले में जांच जारी है: झांसी के SSP पी. दिनेश कुमार https://t.co/l6ri4fppP9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2021
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में सट्टेबाज से रंगदारी वसूलने के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज
छात्र को गोली मारने के बाद सिरफिरा छात्र मिशन कंपाउंड पहुंचा, जहां उसने अपने घर के सामने मौजूद छात्रा कृतका को भी गोली मार दी. कृतका को आनन फानन में चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.