Uttar Pradesh Foundation Day: उत्तर प्रदेश ने राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाई है - वेंकैया नायडू
एम. वेंकैया नायडू (Photo Credits: IANS)

Uttar Pradesh Foundation Day: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू  (M. Venkaiah Naidu) ने रविवार को उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य ने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है. नायडू के हवाले से उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, ‘‘ ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के अवसर पर सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!

अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविध लोक रंगों के लिए प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 12 साल की नाबालिग से हैवानियत, शराब की नशे में धुत 6 लोगों ने गैंगरेप के बाद की हत्या

मेरी कामना है कि यह प्रदेश उन्नति की नई ऊंचाइयों को छुए.’’ उल्लेखनीय है कि हर साल 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाता है.