Uttar Pradesh: 15 साल की नाबालिग के साथ छेड़खानी करता था शोहदा, परेशान होकर लड़की ने खुद को लगाई आग

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में कथित रूप से छेड़छाड़ से परेशान 15 वर्षीय एक लड़की ने मंगलवार को खुद को आग लगा ली. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है. हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह करीब आठ बजे 15 साल की एक लड़की ने अपने घर में खुद पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा ली.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में कथित रूप से छेड़छाड़ (Molestation) से परेशान 15 वर्षीय एक लड़की ने मंगलवार को खुद को आग लगा ली. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है. हमीरपुर (Hamirpur) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह करीब आठ बजे 15 साल की एक लड़की ने अपने घर में खुद पर केरोसिन तेल (Kerosene Oil) छिड़ककर आग लगा ली. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर (Kanpur) भेजा गया है.

एसपी ने बताया कि सोमवार दोपहर लड़की के परिजनों द्वारा एक 16 साल के लड़के की पिटाई किये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. उस समय लड़की के परिजनों ने लड़के पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर पिटाई करने की बात बताई थी, लेकिन तहरीर देने से मना कर दिया था. यह भी पढ़ें- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 2 मई के बाद TMC के गुंडों को ढूंढ कर निकालेंगे और सजा देंगे.

उन्होंने कहा कि लड़की के परिजनों की तहरीर के आधार पर अब आगे की कार्यवाही की जाएगी. वहीं, लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़का अक्सर उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. सोमवार को भी उसने ऐसा ही किया था. तब मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लड़के को समझा-बुझाकर छोड़ दिया था. बार-बार की जा रही छेड़छाड़ से परेशान होकर लड़की ने आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है.

Share Now

\