उत्तर प्रदेश: शादी के मंडप में हो रहे थे फेरे, विधवा महिला ने किया हंगामा, दूल्हा फरार
शादी के मंडप से दूल्हे के फरार होने की घटना आपने हिंदी फिल्मों और सीरियल में देखे होंगे. लेकिन ऐसा ही एक मामला लखनऊ के बांदा में हुआ. गुरूवार 14 नवंबर को राजकुमार इंटर कॉलेज में सामूहिक विवाह आयोजित किए गए थे.
उत्तर प्रदेश: शादी के मंडप से दूल्हे के फरार होने की घटना आपने हिंदी फिल्मों और सीरियल में देखी होगी. लेकिन ऐसा ही एक मामला असल जिंदगी में लखनऊ (Lucknow) के बांदा में हुआ. गुरूवार 14 नवंबर को राजकुमार इंटर कॉलेज (Rajkumar Inter College) में सामूहिक विवाह आयोजित किए गए थे. विवाह का कार्यक्रम चल रहा था, वर वधू एक दूसरे के साथ फेरे ले रहे थे, तभी फिल्मों की तरह शादी में एक महिला पुलिस के साथ एंट्री लेती है और दूल्हे पर धोखेबाजी का आरोप लगाती है. इस 28 वर्विषीय विधवा महिला का कहना है कि आरोपी ने पिछले 11 महीने से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और अब दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है. यही नहीं महिला ने गर्भवती होने की बात भी पुलिस को बताई.
इस हंगामे के बाद शादी रुकवा दी गई, मामले में पुलिस की दखल अन्दाजी देखकर दूल्हा मौका पाकर मंडप से फरार हो गया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी दुल्हे के परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई है और उसकी तलाश में कर रही है.
यह भी पढ़ें: 4 फेरों के बाद टॉयलेट का बहाना बनाकर प्रेमी के साथ भागी दुल्हन
महिला के अनुसार दूल्हा कमासिन थाना क्षेत्र का है और उसके साथ उसके संबंध हैं. कुछ दिनों पहले एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को शादी के मंडप में इसलिए भाग गया क्योंकि उसे फुटबॉल मैच खेलना था.