Uttar Pradesh: फिरोजाबाद में शादी के बाद दुल्हन समेत पाए गए 9 लोग कोरोना पॉजिटिव, दूल्हे की मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का संकट अभी तक टला नहीं है. इसलिए इससे बचने की हर मुमकिन कोशिशों को जारी रखें. जरा सी लापरवाही और परिणाम बेहद दुखदाई हो सकता है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद Firozabad) से सामने आया है. जहां पर एक शादी के बाद खुशियों के बजाय मातम पसर गया. दरअसल शादी के बाद परिवार के 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. जिसमें दूल्हा और दुल्हन भी शामिल थे. शादी के बाद 4 दिसंबर को दुल्हे की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इनकी शादी 25 नवंबर को हुई थी. उसके बाद दुल्हन और सास समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित हो गए.

शादी/प्रतीकात्मक तस्वीर

फिरोजाबाद:- कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का संकट अभी तक टला नहीं है. इसलिए इससे बचने की हर मुमकिन कोशिशों को जारी रखें. जरा सी लापरवाही और परिणाम बेहद दुखदाई हो सकता है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद Firozabad) से सामने आया है. जहां पर एक शादी के बाद खुशियों के बजाय मातम पसर गया. दरअसल शादी के बाद परिवार के 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. जिसमें दूल्हा और दुल्हन भी शामिल थे. शादी के बाद 4 दिसंबर को दुल्हे की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इनकी शादी 25 नवंबर को हुई थी. उसके बाद दुल्हन और सास समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित हो गए.

शादी के बाद दुल्हे ने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की. जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया. इलाज के दौरान दुल्हे की मौत गई. रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसके बाद परिवार के 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गई और गांव में मेडिकल कैंप लगाने और अन्य सभी लोगों की जांच कराने की व्यवस्था शुरू कर दी है. UP: माता-पिता की सेवा न करने वाले संपत्ति से होंगे बेदखल, योगी सरकार नियम में करेगी संशोधन.

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार लगातार जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करने की बात कहती आ रही है. लेकिन जगहों पर लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं. जिसके कारण कोरोना पर लगाम नहीं लग पा रहा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के ताजा आंकड़ो पर अगर नजर डालें तो गुरुवार को कुल 1,662 संक्रमित मामले सामने आए और 24 लोगों की मृत्यु दर्ज़ हुई. इसके साथ ही वर्तमान में कुल सक्रिय केस 20,801 और अभी तक कोरोना से कुल 8011 लोगों की मृत्यु हुई है.

Share Now

\