देवरिया 26 अक्टूबर : देवरिया में 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने सहपाठी द्वारा कथित रूप से ब्लैकमेल किए जाने के बाद घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने नाबालिग लड़की की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें खींची थीं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दे रहा था.
करीब एक हफ्ते पहले लड़की ने अपने परिवार को इस बारे में बताया था जिसके बाद उसके पिता ने स्कूल अधिकारियों को सूचित किया था. इसके बाद लड़कों के एक समूह ने पिता पर हमला कर दिया था. जब यह मामला स्कूल के प्रधानाचार्य के संज्ञान में लाया गया, तो उन्होंने छात्र को सुधार जाने की चेतावनी दी, और कहा कि वह नहीं सुधरा तो उसका नाम स्कूल से हटा दिया जाएगा. छात्रा के सहपाठी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : Mumbai Local Trains Update: मुंबई की लोकल ट्रेनों की 100 फीसदी सेवाएं 28 अक्टूबर से
देवरिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रीपति मिश्रा ने कहा कि पीड़िता के सहपाठी को किशोर गृह भेज दिया गया है. मिश्रा ने कहा कि हमने सहपाठी का मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें लड़की की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थीं. एसपी ने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.