Journalist Vikram Joshi Dies: गाजियाबाद में गोली लगने से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की मौत, भतीजी के साथ छेड़खानी का किया था विरोध

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में गोली लगने से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान आज (22 जुलाई) मौत हो गई. अपनी भतीजी के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने के कारण उन्हें सोमवार देर रात दिल्ली के करीब गोली मारी गई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में गोली लगने से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान आज (22 जुलाई) मौत हो गई. अपनी भतीजी के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने के कारण उन्हें सोमवार देर रात दिल्ली के करीब गोली मारी गई थी. गोली मारने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गाजियाबाद में एक स्थानीय न्यूजपेपर में बतौर पत्रकार विक्रम जोशी को 20 जुलाई को विजय नगर इलाके में अज्ञात व्यक्तियों ने नाबालिग बेटियों के सामने गोली मार दी थी. घटना के दिन अपनी बेटियों के साथ बाइक पर जा रहे जोशी को हमलावरों ने पहले पिटा था. पुलिस ने इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. यूपी के गाजियाबाद में पत्रकार को मारी गोली, भतीजी के साथ छेड़छाड़ का किया था विरोध- 5 आरोपी गिरफ्तार

पत्रकार के भांजे ने कहा कि कुछ लड़के उसकी बहन पर बहुत कमेंट कर परेशान करते थे. जिस दिन घटना घटी उस दिन बहन का जन्मदिन था. मेरे मामा उसे लेकर घर आ रहे थे, तभी आरोपियों ने जोशी के सिर पर रॉड मारी और फिर गोली मारकर भाग गए. परिजनों ने इंसाफ मिलने तक शव लेने से इनकार कर दिया है.

विक्रम जोशी ने विजय नगर पुलिस स्टेशन में कुछ दिनों पहले एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर भांजी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. इस घटना के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए, गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन परिवार का आरोप है कि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

Share Now

\