उत्तर प्रदेश के नोएडा में चलती स्कूल बस में लगी भीषण आग, आपातकालीन गेट से बच्चों को निकाला गया बाहर

थाना फेज -3 क्षेत्र के सेक्टर 119 के पास मंगलवार दोपहर एक निजी स्कूल की बस (Private School Bus) में भयंकर आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बस में सवार छात्र- छात्राओं को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

लखनऊ: थाना फेज -3 क्षेत्र के सेक्टर 119 के पास मंगलवार दोपहर एक निजी स्कूल की बस (Private School Bus) में भयंकर आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बस में सवार छात्र- छात्राओं को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया. बचाव के दौरान कुछ छात्रों को मामूली चोट आई है. मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह (Arun Kumar Singh) ने बताया कि सेक्टर 62 स्थित इंडस वैली स्कूल की एक बस आज दोपहर स्कूल के छात्र- छात्राओं को लेकर जा रही थी. सेक्टर -119 में क्लो- काउंटी सोसाइटी के पास शॉर्ट सर्किट के चलते बस में भयंकर आग लग गई.

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बस में सवार छात्र- छात्राओं को आपातकालीन द्वार के माध्यम से बाहर निकाला गया. दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान कुछ छात्र-छात्राओं को मामूली चोट आई है.

Share Now

\